सड़कों के गड्ढे
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बागपत आएंगे। वह सबसे पहले चमरावल रोड पर भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक लेकर मूलमंत्र देंगे। इसलिए ही जहां तक डिप्टी सीएम जाएंगे, वहां तक की सड़क को गड्ढामुक्त कर दिया गया है। आगे हर कदम पर गड्ढे छोड़ दिए गए, जिससे आगे कई गांवों के लोग परेशान हो रहे हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहां हेलीकॉप्टर से दोपहर सवा दो बजे पुलिस लाइन में पहुंचेंगे। वहां से वह भाजपा जिला कार्यालय जाएंगे और वहां एक घंटे तक बैठक करेंगे। उनकी बैठक में भाजपा के जिला से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक होगी, जिसमें वह जीत का मूलमंत्र देंगे और भाजपा से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे पर जोर रहेगा।
यह भी पढ़ें: यूपी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज शामली के दौरे पर, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, खुफिया विभाग अलर्ट