मुंबई डायरीज सीजन 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
मुंबई डायरीज सीजन 2
कलाकार
मोहित रैना
,
कोंकणा सेन शर्मा
,
श्रेया धन्वंतरि
,
सोनाली कुलकर्णी
,
टीना देसाई
,
बालाजी गौरी
,
ऋद्धि डोगरा
और
प्रकाश बेलवाडी
लेखक
यश छेतीजा
,
परसिस सोडावाटरवाला
और
संयुक्ता चावला शेख
निर्देशक
निखिल आडवाणी
निर्माता
मोनिशा आडवाणी
और
मधु भोजवानी
रिलीज:
6 अक्तूबर 2023
विस्तार
बड़े परदे पर इन दिनों जिस तरह से औसत मनोरंजक फिल्में भी करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, उससे एक बात तो साबित होती है कि दर्शक अब घरों में बैठकर टीवी या मोबाइल पर मनोरंजन सामग्री देखने से उकता गए हैं। वह सबके साथ बैठकर मजे लेना चाहते हैं, ठहाके लगाना चाहते हैं और रोना भी चाहते हैं। मानवीय संवेदनाओं से भागती ओटीटी की मनोरंजन सामग्री और अधकचरे भाषा ज्ञान ने भी दर्शकों को ओटीटी से दूर धकेलना शुरू कर दिया। डिजिटल थकान तो खैर है ही।
मां न बन पाने पर छलका ‘गोपी बहू’ का दर्द