अधीक्षिका की क्रूरता: बालगृह में बच्ची को चप्पल से पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में राजकीय बालगृह (शिशु) में अधीक्षिका ने बालिका की चप्पल से पिटाई की। मंगलवार को घटना का वीडियो सामने आया तो अधीक्षिका की क्रूरता सामने आई। राजकीय बाल गृह (शिशु) में बच्ची की चप्पल से पिटाई मामले में बुधवार को प्रभारी अधीक्षिका पूनम पाल को निंलबित कर दिया गया था। अब खिलाफ विभाग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना शाहगंज में एफआईआर दर्ज की गई है। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
एफआईआर की मांग को लेकर बुधवार को बाल अधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस ने कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले ही कैबिनेट मंत्री ने संज्ञान लेते हुए किशोर एवं बाल अधिकार संरक्षण की धारा 75 के तहत एफआईआर के निर्देश प्रोबेशन विभाग को दिए थे। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल ने बताया कि प्रभारी अधीक्षिका को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। अब एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ेंः- एक साथ उठीं अर्थियां तो कांप गए कंधे: हादसे में बड़ी बहन की हुई मौत…शव देख छोटी के भी उड़ गए प्राण पखेरू