विधायक रमाकांत यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माहुल व फूलपुर में हुए जहरीली शराब कांड में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव मंगलवार को एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश हुआ। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते न्यायालय में कोई काम नहीं हो सका और न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए नौ अक्टूबर की तारीख तय की है।
यह भी पढ़ें- भदोही में आज मुस्तैद रही पुलिस: तीन मामलों में पूर्व विधायक विजय मिश्र व बेटे की पेशी, दो घंटे तक चली बहस
अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में वर्ष 2022 में देसी शराब ठेके की जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई को काफी दिनों तक इलाज कराना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए थे। शराब पीने से हुई मौतों के मामले में सपा विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव 29 जुलाई 2022 से ही न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं दूसरा मामला फूलपुर थाना क्षेत्र में अपमिश्रित शराब बरामद होने का था। वहीं फूलपुर, पवई, दीदारगंज व जहानागंज थाने में दर्ज पांच अन्य मामलों में रमाकांत यादव की एमपी-एमएल स्पेशल कोर्ट अशोक कुमार की अदालत में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। पवई थाना में दर्ज दो अलग-अलग अचार संहिता से संबंधित मामले, फूलपुर थाना क्षेत्र के अंबारी चौक पर चक्का जाम, दीदारगंज थाना क्षेत्र में किए गए चक्का जाम और जहानागंज थाना क्षेत्र में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पेशी हुई थी। पिछले कई दिनों से हापुण की घटना को लेकर चल रहे हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने इस मामले में छह अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है।