संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया।
Updated Fri, 28 Jul 2023 12:51 PM IST
अर्शी खान का वीडियो वायरल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बिग बाॅस सीजन-14 की प्रतिभागी रहीं मॉडल अर्शी खान के कई वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं। इसमें वह देवरिया के एक युवक को संबोधित करते हुए कह रहीं है कि ‘प्यार में अभी और जलील होना है। चलो सन्नो, सामान पैक करो, देवरिया जाएंगे, आग भी लगाएंगे…’। वीडियो में वह युवक के विरुद्ध केस दर्ज कराने की भी बात कह रही हैं। अर्शी के कई वीडियो बृहस्पतिवार शाम तक सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए थे। इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर बुधवार को पुलिस ने जनपद के एक जिम संचालक समेत चार युवकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके बाद बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस को अर्शी के करीब पांच वीडियो हाथ लगे हैं। इसमें वह विभिन्न मुद्राओं में दिख रहीं हैं। कभी सिगरेट का कश लगाते हुए गुस्से का इजहार कर रहीं हैं, तो कभी प्यार की बातें भी कर रहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर जिम मालिक सहित चार पर केस