‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की टीआरपी बढ़ाएंगे ‘फुकरा इंसान’ अभिषेक? यूट्यूब की दुनिया का हैं बड़ा नाम

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की टीआरपी बढ़ाएंगे ‘फुकरा इंसान’ अभिषेक? यूट्यूब की दुनिया का हैं बड़ा नाम


चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का आगाज हो चुका है। सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। शो में कुल 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इनमें एक नाम ‘फुकरा इंसान’ अभिषेक मल्हान का भी है। अभिषेक ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के तीसरे प्रतिभागी बने। उनकी एंट्री काफी धमाकेदार अंदाज में हुई। कहा जा रहा है कि अभिषेक इस शो की टीआरपी बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। कौन हैं आखिर अभिषेक मल्हान? आइए जानते हैं… 



अभिषेक मल्हान पेशे से एक यूट्यूबर हैं। अभिषेक अपने वीडियो में अपने परिवार से मिलवाते हैं और मां से बात करते हैं। अभिषेक की मां काफी मजाकिया अंदाज में बेटे से बात करती नजर आती हैं। सिर्फ मां ही नहीं, बल्कि अभिषेक के वीडियोज में उनके पिता भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान दिल्ली के प्रीतमपुरा-रोहिणी के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर इनका बड़ा नाम है।


अभिषेक एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक गेमर और म्यूजिशियन भी हैं। वे अपने डेयर चैलेंज वीडियो की वजह से काफी चर्चित हुए हैं। इसी वजह से अभिषेक को मिस्टर बीस्ट ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। अभिषेक ने साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल ‘फुकरा इंसान’ बनाया था। इस चैनल पर उनका पहला वीडियो 20 रुपये वर्सेज 600 रुपये वॉटर कंपेरिजन को लेकर था। अभिषेक की यह वीडियो काफी वायरल हुई और इसी के साथ उन्हें पहचान मिलनी शुरू हो गई थी।

Falaq Naazz: कौन हैं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की प्रथम प्रतिभागी फलक नाज? मेरठ से निकलकर मायानगरी में बनाई पहचान



अभिषेक की एजुकेशन की बात करें तो वे कॉमर्स ग्रेजुएट हैं। वहीं उनके पिता विजय मल्हान और मां डिम्पल मल्हान का भी कुकिंग का यूट्यूब चैनल है और अभिषेक के भाई का भी यूट्यूब चैनल है। अभिषेक म्यूजिशयन भी हैं और उन्होने अब तक 12 म्यूजिक वीडियो बनाए हैं। अभिषेक काफी एंटरटेनिंग हैं। बिग बॉस में उनके आने से दर्शकों को मनोरंजन का जबर्दस्त डोज मिल सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि इस शो के जरिए वह दर्शकों पर कितना जादू चला पाते हैं।

Akanksha Puri: जानें कौन हैं आकांक्षा पुरी? इंदौर की गलियों से निकलकर ‘बिग बॉस’ के घर तक का सफर रहा शानदार




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *