शिवपाल सिंह यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच जारी बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह ‘ बिजली’ आने वाले समय में सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्रों में सबक सिखाने का काम करेगी। जनता ‘ मंहगी बिजली’ और ‘ बिजली आपूर्ति’ के नाम पर अब और शोषण नहीं झेलेगी।
यह ‘ बिजली’ आने वाले समय में सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्रों में सबक सिखाने का काम करेगी।
जनता ‘ मंहगी बिजली’ और ‘ बिजली आपूर्ति’ के नाम पर अब और शोषण नहीं झेलेगी।— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) June 17, 2023
प्रदेश में भयंकर गर्मी और लू के बीच बिजली कटौती से जनता परेशान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंत्री व अफसरों के साथ बैठक कर इस पर नाराजगी जताई है।
ये भी पढ़ें – फिर साथ आएंगे भाजपा और सुभासपा: पूर्वांचल के लिए अहम होगा गठजोड़, दो सीटों पर बन सकती है बात, अगले महीने एलान!
ये भी पढ़ें – एक और नया खुलासा, शूटर विजय को हत्या के बाद मिलनी थी सुपारी की रकम, अब असलम से संपर्क टूटा
मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ऊर्जा मंत्री, विद्युत निगम के चेयरमैन और अधिकारियों को तलब किया है।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भीषण गर्मी और लू के दौरान प्रदेश में हो रही अप्रत्याशित विद्युत कटौती, ट्रिपिंग, मरम्मत का बहाना बनाकर किए जा रहे अनुचित शटडाउन पर नाराजगी व्यक्त की है।
उन्होंने कहा है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी व मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है।