बीआरडी में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 14 में शार्ट सर्किट से आग लगने से मची अफरा-तफरी में हर कोई बदहवास नजर आया। वार्ड में धुआं भर जाने से दम घुटने लगा तो कोई अपने मरीज को गोद में उठाकर भागा तो कोई व्हील चेयर पर बैठाकर। बाहर सड़क पर इमरजेंसी वार्ड जैसी स्थिति नजर आई। कई तीमारदारों ने सड़क पर चादर बिछाकर मरीजों को लेटा दिया। सभी के चेहरे खौफजदा नजर आए।