आगरा यूनिवर्सिटी
– फोटो : SELF
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की विधि की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को दो घंटे में 80 प्रश्नाें को हल करने में कठिनाई हो रही है। परीक्षार्थियों की ओर से यह समस्या उठाए जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह पत्र जारी किया है कि नोडल परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य विशेष परिस्थिति में परीक्षार्थी को 30 मिनट अतिरिक्त समय दे सकते हैं।
बीएएलएलबी और एलएलबी की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराई जा रही हैं। परीक्षा की अवधि दो घंटे है। प्रत्येक प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न पूछे जा रहे हैं, किन्हीं 80 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। 02 सितंबर को पहले दिन की परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रश्नों को हल करने के लिए समय कम होने की समस्या रखी।
इसके बाद डीन लॉ की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश की ओर से नोडल कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया गया। हालांकि परीक्षा की अवधि नहीं बढ़ाई गई। 30 मिनट अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को दिए जाने का निर्णय प्राचार्य पर ही छोड़ा गया है।
50 प्रश्नों को भी हल करने के लिए दो घंटे मिलते थे
विधि के परीक्षार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की परीक्षा में 50 बहु विकल्पीय प्रश्नों को भी हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता रहा है। विधि की परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 80 कर दी गई है, इसके बाद भी समय सीमा नहीं बढ़ाई गई है।