हरदोई जिले में शाहाबाद मार्ग पर शुक्रवार रात परेली गावं के पास हुए हादसे में दो सगे भाइयों की मौत से चमन के घर का चिराग बुझ गया। घर के चिरागों के बुझे चेहरों को देखकर वह मोर्चरी में गश खाकर गिर गया। एक साथ दो-दो जवान बेटों की मौत से परिवार में मातम पसर गया।
जनपद शाहजहांपुर के ककरा निवासी चमन सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का गुजरा करते हैं। परिवार में दो बेटे यूसुफ व यूनुस थे व एक बेटी मुस्कान है। उनकी पत्नी को मौत एक साल पहले हो चुकी है। मेहनत मजदूरी करके चमन परिवार पालते हैं। परिवार में सभी प्रकार से हंसी-खुशी का माहौल था।
दोनों पुत्र यूसुफ व यूनुस ने टाइल्स लगाने का काम सीखा और मजदूरी करके घर चलाने में पिता का हांथ बाटने लगे। यूसुफ की शादी की तैयारी चल रही थी लेकिन, यहां अल्लाह को कुछ और ही मंजूर था। शुक्रवार देर रात पहुंची सड़क हादसे की खबर में दोनों पुत्रों की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
चमन के घर का चिराग ही बुझ गया
दोनों बेटों की मौत की खबर से परिवार के सदस्यों की आंखों के आगे अंधेरा पसर गया। घर में कोहराम मच गया। पिता चमन व बहन मुस्कान दहाड़े मारकर रोते-रोते बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। हादसे में दोनों बेटों को खोने के बाद चमन के घर का चिराग ही बुझ गया है।आस-पास के लोगों की भी आंखे नम हो गईं।
पिता बोला- कुछ समझ नहीं आ रहा
सभी उन्हें सांत्वना देते रहे पर, दो-दो पुत्रों को एक साथ खोने वाले चमन की कुछ समझ में नहीं आ रहा था। वहीं इसी हादसे में बेहटा गोकुल थाने के हूंसेपुर करमाया निवासी अजीम की भी मौत हो गई। अजीम तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। मजदूरी करके वह परिवार चलाने में मदद करता था।
ताजिया देखने बाइक से आ रहा था पाली
शुक्रवार की रात वह गावं के ही अपने दोस्त आफाक के साथ पाली ताजिया देखने बाइक से आ रहा था। इशरत के तीन बेटे में अजीम सबसे छोटा था और मिलनसार था। इशरत भी मजदूरी करते है। हादसे में बेटे को खोने के बाद मां सहित परिजनों का रो-रोकर हाल खराब है। अन्य लोगों की आंखें भी नम थीं।
सड़क पर गिरे, तो ट्रक ने रौंद डाला
पाली-शाहाबाद मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत के दौरान सड़क पर गिरे दो सगे भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी गंभीर घायल हो गए। दोनों भाइयों समेत एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।