फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी यूपी में सोमवार को दो परिवारों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। जहां सहारनपुर में एक दर्दनाक हादसे में सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई तो वहीं बागपत में सड़क हादसे में एक व्यापारी की मौत हो गई। दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसा – 1
हादसे में सीआरपीएफ के जवान की मौत
सहारनपुर में देवबंद गागलहेड़ी स्टेट हाईवे पर सोमवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से सीआरपीएफ के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उनकी जेब से मिले कागजों के आधार पर शव की शिनाख्त करते हुए शव को मोर्चरी भिजवा दिया।