बुझ गए चिराग: पानी से उफनाए तालाब में डूबने लगे नौ बच्चे, दो की मौत और सात को बचाया गया; मची चीख-पुकार

बुझ गए चिराग: पानी से उफनाए तालाब में डूबने लगे नौ बच्चे, दो की मौत और सात को बचाया गया; मची चीख-पुकार



तालाब (सांकेतिक)
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की दोपहर तालाब में नहाने गए नौ बच्चे डूबने लगे। हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि सात को बचाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंची है। घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।  

हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के पतसाल गांव में हुआ। यहां मछली पालन के लिए निजी जमीन पर तालाब बनाया गया है। नगला रमले गांव के नौ बच्चे तालाब नहाने की योजना बनाकर तालाब की तरफ गए। तालाब में ऊपर तक पानी भरा था। गहराई में जाने से दो बच्चे ब्रजेश व मयंक डूबने लगे। उनको डूबता देख अन्य बच्चे उन्हें बचाने के लिए चीखे। चीख सुनकर गांव के लोग भागे। जब तक वह बच्चों को निकाल पाते तब तक दोनो बच्चों ने दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ेंः- आगरा पेशाब कांड: पीड़ित भी आया पुलिस के सामने, उस रात किए गए जुर्म की दास्तां सुन कांप गई रूह

स्थानीय तैराकों ने सात को बचाने में सफलता हासिल की। खबर फैलते ही देखते ही देखते तालाब किनारे लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय तैराकों की मदद से लापता बच्चे को ढूंढा जा रहा है। सूचना पर चौमा चौकी इंचार्ज आरपी सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।  लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। अन्य किसी बच्चे के फंसे होने की आशंका पर गोताखोर काफी देर तक तलाश करते रहे।

यह भी पढ़ेंः- Agra: घरवालों ने शादी के लिए नहीं दिया पैसा तो लगा लिया फंदा…फिर दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस और यूं हुआ कमाल

तालाब में नहाने जाने वाले बच्चों में कक्षा सात का राज पुत्र उदय सिंह, कक्षा सात का विशाल पुत्र खेम सिंह, कक्षा पांच का अरूण पुत्र  पप्पू, कक्षा सात का बृजेश पुत्र ओमप्रकाश, कक्षा सात का सुमित पुत्र भुपाल सिंह, कक्षा सात का जतिन पुत्र गोविन्द सिंह, कक्षा पांच का रविकांत पुत्र कलुआराम, कक्षा सात का बृजेश पुत्र ठाकुर सिंह उम्र ग्यारह वर्ष, कक्षा छह का मयंक पुत्र नेकराम शामिल थे। यह सभी बच्चे उच्च प्राथमिक स्कूल, नगला रमले में पढ़ते थे। सभी स्कूल से लौटने के बाद घर में खाना खाए। इसके बाद तालाब में नहाने के लिए जा पहुंचे।  



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *