दिल्ली में अभी और बढ़ेंगे फल-सब्जिों के दाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर-भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से बंद हुए रास्तों के कारण दिल्ली में आने वाले फल-सब्जी के ट्रकों में कमी आई है। इसके अलावा अन्य कारणों से पंजाब, उत्तर प्रदेश से आने वाले ट्रक भी दिल्ली में नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में फल सब्जी के दाम बढ़ सकते हैं। व्यापारियों ने बताया कि हर दिन करीब 2200 ट्रक आजाद पुर मंडी में आते हैं, लेकिन गुरुवार को इनकी संख्या कम रही।