बेखौफ बदमाश: नौ माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर रखकर जनसेवा केंद्र संचालक दंपती से की लूट, अनजान बनी रही पुलिस

बेखौफ बदमाश: नौ माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर रखकर जनसेवा केंद्र संचालक दंपती से की लूट, अनजान बनी रही पुलिस



पीड़ित दंपती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली नेशनल हाईवे पर चौकी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर जनसेवा केंद्र संचालक की नौ माह की बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े 27 हजार रुपये लूट लिए। संचालक के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए फायरिंग भी की। इस दौरान गोली दुकान में रखे फ्रिज में जा लगी। जहानाबाद पुलिस घटना को लगातार छिपाने का प्रयास करती रही। देर शाम जानकारी लगने के बाद एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर डॉ. प्रतीक दहिया ने मौके पर जाकर छानबीन की। 

जानकारी के अनुसार, जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बालपुर पट्टी के रहने वाले मोहन स्वरूप ललौरीखेड़ा चौकी से करीब एक किलोमीटर पहले जनसेवा केंद्र चलाते हैं। रविवार शाम करीब तीन बजे वह अपनी पत्नी पायल और नौ माह की बेटी प्रियांशी के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर पांच लोग जनसेवा केंद्र के सामने आकर रुके। एक बाइक बैठे तीन बदमाश जनसेवा केंद्र पर आए और गल्ले से रुपये निकाल कर देने की बात कहने लगे। जबकि दो बदमाश दुकान के बाहर बाइक पर बैठे रहे। इस दौरान एक युवक ने पीठ पर टंगे बैग में हाथ डालकर तमंचा निकाला और धमकाते हुए दुकान में रखे रुपये देने को कहा। 

बात न मानने पर बदमाश ने दुकान पर टंगे पर्दे को पूरा डालकर दुकान को बंद कर दिया और मोहनस्वरूप के सीने पर बैठकर उसकी पिटाई करने लगा। दूसरे बदमाश ने उसकी नौ माह की बेटी पर तमंचा तानकर पत्नी से रुपये देने की बात कही। पत्नी ने गल्ले में मोबाइल के डिब्बे से 27,000 रुपये निकाल कर दे दिए। एक बदमाश ने उसकी पत्नी के कुंडल व नाक का फूल भी उतरवा लिया। लूटपाट के बाद  बदमाशों ने मोहनस्वरूप के हाथ वहां पड़े कपड़े से बांध दिए और निकलने लगे। 

बदमाशों की तरफ जैसे ही मोहनस्वरूप ने बढ़ने का प्रयास किया। बदमाश ने उस पर फायर झोंक दिया, जो दुकान में मौजूद फ्रिज में जा लगा। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश एक बाइक पर बैठकर बरेली व दूसरी बाइक पर दो बाइक सवार बैठकर पीलीभीत की ओर चले गए। घटना के बाद मोहनस्वरूप ने चौकी जाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। मोहनस्वरूप ने बताया कि तीन साल पूर्व भी उसकी दुकान से 50 हजार के सोलर चोरी हो गए थे। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

 

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को पुलिस अधिकारियों से छिपाने का प्रयास करती रही। अधिकारियों को शाम को करीब छह बजे घटना की जानकारी नहीं दी गई। शाम करीब साढ़े छह बजे अधिकारी मौके पर पहुंचे। अगर अधिकारियों को मामले की जानकारी पहले दे दी जाती, तो शायद मुख्य जगहों पर घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा जा सकता था। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज टटोल रही है। सीओ सदर डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *