बेटा न होने का ताना…और ट्रिपल मर्डर: छोटी-छोटी बात पर होता था विवाद, पिता बोला- मैं अक्सर करा देता था शांत

बेटा न होने का ताना…और ट्रिपल मर्डर: छोटी-छोटी बात पर होता था विवाद, पिता बोला- मैं अक्सर करा देता था शांत



महोबा जिले में शहर के मोहल्ला समद नगर में सोमवार की रात करीब दस बजे दिल दहला देने वाली घटना हुई। बेटा पैदा न होने पर शराब के नशे में पति ने पत्नी व दो बेटियों की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मकान में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।

आरोपी के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शवों को कब्जे में ले लिया। समदनगर निवासी देवेंद्र विश्वकर्मा कपड़ों की फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार की शाम वह प्रतिदिन की तरह नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा, जिसके बाद में दोनों के बीच मारपीट हो गई।

इससे गुस्साए पति ने पत्नी राजकुमारी (35) का सिर पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मां को बचाने दौड़ीं दो पुत्रियों आरुषि (09) व सोनाक्षी (05) की भी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मकान के बाहर का ताला लगाकर मौके से फरार हो गया।



शोर-शराबा मचाने पर पड़ोसियों ने खोला गेट

काफी देर से कहासुनी होने पर जब देवेंद्र का पिता ठाकुरदीन नीचे उतरा, तो उसे घटना की जानकारी हुई। शोर-शराबा मचाने पर पड़ोसी एकत्र हो गए और मकान में बाहर से लगा ताला तोड़ा। एसपी अपर्णा गुप्ता, अपर एसपी सत्यम, सीओ रामप्रवेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जांच शुरू की गई।


कभी रोटी, तो कभी दाल अच्छी न बनने पर होता था विवाद

आरोपी के पिता ने बताया कि उसका पुत्र नशे का आदी था। बेटा न होने पर पत्नी से आए दिन विवाद करता था। कभी रोटी तो कभी सब्जी अच्छी न बनने की बात कहकर प्रतिदिन विवाद करता था। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की है। आसापास के क्षेत्र में दबिश दी जा रही है।


छोटी-छोटी बात पर रोज पत्नी से करता था विवाद

दो बेटियां पैदा होने के बाद से देवेंद्र का पत्नी रामकुमारी से अक्सर मनमुटाव होता था। फेरी लगाकर कपड़ा बेचने के बाद शराब के नशे में घर पहुंचकर देवेंद्र पत्नी से कभी छोटी मोटी, तो कभी दाल पतली होने की बात कहकर झगड़ा करता था। बहू-बेटे के बीच आए दिन विवाद होने के चलते कोई अधिक गौर नहीं करता था।


पिता बोला-अक्सर वो दोनों को करा देता था शांत

सोमवार रात के समय बेटे ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। समदनगर निवासी ठाकुरदीन हमीरपुर चुंगी में चाय-पान की गुमटी किए हैं। देवेंद्र कपड़ों की फेरी लगाता था। बेटा न होने पर पत्नी को आए दिन ताने देने के साथ छोटी-छोटी बात पर विवाद करता था। ठाकुरदीन ने बताया कि अक्सर वह बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा देता था।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *