विवाहिता ने की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र के गांव बबूरा में मंगलवार देर रात विवाहिता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह जब पति ने पत्नी का शव फंदे से लटके देखा तो उसने भी घर से 50 मीटर दूर पीपल से फंदा बांधकर जान देने की कोशिश की। घरवालों ने उसे फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
देर शाम इस मामले में पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव बबूरा निवासी गंगाराम के पुत्र श्यामू की शादी दियोरिया क्षेत्र के गांव दियोहना निवासी सुखरानी से दो माह पूर्व हुई थी। श्यामू मजदूरी करता है।
ये भी पढ़ें- अस्पताल में अश्लीलता: महिला एलटी के साथ डॉक्टर ने की शर्मनाक हरकत; CMO ने हटाया, आवास खाली करने के आदेश
दोनों के बीच शादी के बाद से झगड़ा होता रहता था। पांच दिन पूर्व भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने आपस में बैठकर फैसला करा दिया। बताया जाता है कि मंगलवार रात दोनों के बीच दोबारा किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
इसके बाद रात में किसी समय सुखरानी ने अपने कमरे में कुंडे से दुपट्टे का फंदा बनाकर जान दे दी। सुबह जब श्यामू उठकर कमरे में पहुंचा तो पत्नी का शव फंदे पर लटका देखा। इसके बाद श्यामू दूसरा दुपट्टा लेकर घर से निकल गया।