मौके पर पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल के धनारी पट्टी बालू शंकर में दस साल की बेटी से एक गिलास दूध बिखरने पर मां झल्ला गई। बेटी को थप्पड़ मारकर बोली, आज तू मरेगी या मैं मर जाऊंगी। इसके बाद महिला कमरा बंद कर फंदे से लटक गई। बेटी गांव में बेलदारी कर रहे पिता को बुलाकर लाई। उससे पहले ही महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है। मायके वालों ने भी कार्रवाई से इनकार किया है।