ब्रिक्स बिजनेस फोरम: PM मोदी बोले- भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, बनेगा विश्व का ग्रोथ इंजन

ब्रिक्स बिजनेस फोरम: PM मोदी बोले-  भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, बनेगा विश्व का ग्रोथ इंजन


01:17 AM, 23-Aug-2023

ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में शामिल हुए पीएम मोदी


BRICS Leaders
– फोटो : सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में भाग लिया और ब्रिक्स के सदस्य देशों के नेताओं के साथ वैश्विक विकास पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान सदस्य देशों के नेताओं ने एक साथ तस्वीर क्लिक कराई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक पोस्ट में कहा कि ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी समर प्लेस पहुंचे। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ वैश्विक विकास और चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए ब्रिक्स मंच का लाभ उठाने पर विचार-विमर्श करेंगे।

10:03 PM, 22-Aug-2023

25 से ग्रीस की पहली यात्रा पर पहुंचेंगे एथेंस

मोदी दक्षिण अफ्रीका से 25 अगस्त को ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर एथेंस पहुंचेंगे। यह मोदी की पहली ग्रीस यात्रा होगी। मोदी ने कहा, मुझे 40 वर्षों के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधान मंत्री होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। हमारी दोनों सभ्यताओं के बीच संपर्क दो सहस्राब्दियों से पुराना है और आधुनिक समय में, हमारे संबंध लोकतंत्र, कानून के शासन व बहुलवाद के साझा मूल्यों से मजबूत हुए हैं। मोदी ने कहा, ग्रीस का दौरा करने और हमारे बहुआयामी संबंधों में एक नया अध्याय खोलने के लिए उत्सुक हूं, वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।

10:03 PM, 22-Aug-2023

मोदी-शी की मुलाकात पर संशय

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय बैठक को लेकर संशय बना हुआ है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्विपक्षीय बैठकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

 

10:03 PM, 22-Aug-2023

गिरफ्तारी वारंट के चलते पुतिन नहीं पहुंचे

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत के मार्च में जारी गिरफ्तारी वारंट के चलते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा जोहानिसबर्ग नहीं पहुंचे हैं। वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ही सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डी शिल्वा सम्मेलन में शामिल होने जोहानिसबर्ग पहुंच गए हैं। यूक्रेन पर हमले के दौरान बच्चों के अपहरण के मामले में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत ने रूस पर प्रतिबंध लगाते हुए पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

 

09:51 PM, 22-Aug-2023

भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था: पीएम मोदी

ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ब्रिक्स देशों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के बावजूद आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है। जल्द ही भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।  इस बारे में कोई संदेह नहीं कि आने वाले समय में भारत विश्व का ग्रोथ इंजन होगा। यह इसलिए है क्योंकि भारत ने आपदा और मुश्किलों के समय को आर्थिक सुधार के अवसर में परिवर्तित किया है।

08:18 PM, 22-Aug-2023

पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में स्वामीनारायण मंदिर के मॉडल का भी निरीक्षण किया। मंदिर का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा।

वैश्विक वित्तीय संस्थानों में बुनियादी सुधार की आवश्यकता: रामाफोसा

ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा, हमें वैश्विक वित्तीय संस्थानों में बुनियादी सुधार की आवश्यकता है ताकि वे विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति अधिक चुस्त और उत्तरदायी हो सकें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद हैं। 

07:57 PM, 22-Aug-2023

पीएम मोदी को राखी बांधी

आर्य समाज के दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्ष आरती नानकचंद शानंद और भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी को राखी बांधी। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी हमारे लिए भाई तुल्य होने से ज्यादा पिता तुल्य हैं। मुझे लगता है कि यहां उनकी मौजूदगी हमें महसूस कराती है कि पीएम मोदी दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ यानी एक धरती, एक परिवार के रूप में देखते हैं। वेदों से मिली सीख से वह दक्षिण अफ्रीका में बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं।’

06:05 PM, 22-Aug-2023

प्रधानमंत्री मंत्री मेरे हीरो हैं: प्रवासी भारतीय महिला

जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। एक महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में यहां होना वास्तवर में सम्मान की बात है। वह एक अद्भुत आदमी और मेरे हीरो हैं। 

06:00 PM, 22-Aug-2023

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक वीडियो संदेश में कहा, दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को रिसीव किया। उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

05:53 PM, 22-Aug-2023

जोहान्सबर्ग के सैंडटन सन होटल में ‘ढोल’ और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ भारतीय समुदाय के सदस्य पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं।

02:26 PM, 22-Aug-2023

ब्रिक्स सम्मेलन के लिए जोहान्सबर्ग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

पीएम मोदी के स्वागत के लिए ‘राखी’ थाली तैयार

भारतीय समुदाय की सदस्य और दक्षिण अफ्रीकी प्रसारण निगम की मीडियाकर्मी याशिका सिंह ने पीएम मोदी  के स्वागत के लिए ‘राखी’ थाली तैयार की है। उन्होंने कहा, पहली राखी भगवान गणेश के आकार की है। हम प्रार्थना करते हैं कि पीएम मोदी के काम में आने वाली सभी बाधाएं दूर हों। दूसरी राखी कर्म अवतार के आकार में है… हम उन्हें याद दिलाना चाहेंगे कि वह अभी भी हमारे भाई हैं और ये उनके लिए सुरक्षा की राखियां हैं।’

02:22 PM, 22-Aug-2023

ब्रिक्स बिजनेस फोरम: PM मोदी बोले- भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, बनेगा विश्व का ग्रोथ इंजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं। उनके आने को लेकर यहां प्रवासी भारतीय समुदाय काफी उत्साहित नजर आ रहा है। लोगो ने हर-हर मोदी और वंदे मातरम के नारे लगाए। उपराष्ट्रपति पॉल मैशाटाइल मिलिट्री बेस के हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे। 

 

इससे पहले वेदांता के अफ्रीका ऑपरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंगला ने बताया कि हम पीएम मोदी के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वेदांता कंपनी कैसे भारत और दक्षिण अफ्रीका को साथ लाने में अहम भूमिका निभा सकती है, हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अवसरों की असीम संभावनाएं हैं। 





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *