मुरादाबाद का भोजपुर थाना
– फोटो : संवाद
विस्तार
भोजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इन्कार कर दिया। युवती की शादी दूसरी जगह तय हुई तो आरोपी ने वीडियो वायरल कर दी। \
इस मामले में पुलिस ने आरोपी और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान ने पुलिस को बताया कि हसन खां नाम के युवक ने उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दे दिया। आरोपी ने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। इसके बाद पीड़िता को आरोपी ने ब्लैकमेल किया। इस मामले की जानकारी होने के बाद परिवार के लोगों ने युवक और उसके परिवार से बात की।
तब आरोपी ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। आरोप है कि युवक के पिता हबीब ने भी युवती के परिवार से गाली गलौज की। इसके बाद पीड़िता के परिवार ने युवती की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी।
तब आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिससे युवती और उसके परिवार की बदनाम हुई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी हसन खां और उसके पिता हबीब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।