मुरादाबाद में भाजपा नेता की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
असमोली की भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे गांव अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। अनुज चौधरी ने 100 सदस्य अपने साथ होने का दावा किया था और इनके शपथपत्र भी जिलाधिकारी को दिए थे।
इस प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी जाती दिखाई दे रही थी लेकिन अचानक से शासन की ओर से आदेश जारी किया गया कि अब दो वर्ष तक ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता।
इसके बाद अनुज चौधरी अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा में थे। हालांकि उन्होंने अधिकारिक तौर पर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की थी। मालूम हो जुलाई 2021 में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान असमोली में भाजपा के दो खेमे थे। एक खेमा ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर चौधरी का और दूसरा क्षेत्र पंचायत सदस्य 57 नेकपुर मुख्त्यारपुर के अनुज कुमार का था।
दोनों ही प्रत्याशी भाजपा के समर्थन में होने का दावा करते थे और गाड़ियों पर भाजपा के झंडे भी लगे नजर आते थे। संतोष देवी को जीत मिली थी जबकि अनुज चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ही अक्तूबर 2022 में अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की गई थी।