UP BJP leader Anuj Chaudhary
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या के खुलासे में जुटीं पुलिस की पांच टीमों को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, संदिग्ध लोगों से पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस की पड़ताल ब्लॉक प्रमुख के चुनाव और आपसी रंजिश के इर्द गिर्द ही घूम रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के बेटे को भी हिरासत मे ले लिया है। संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी के टी-7 फ्लैट नंबर 401 और 402 में ले रखे थे।