प्रतीकात्मक
विस्तार
बरेली में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेता और पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट पूरनलाल लोधी ने सीबीगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर आबिद अली के भाई नासिर के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट कराई है। करीब 25 दिन पुराने घटनाक्रम में आईजी के आदेश पर कार्रवाई हो सकी है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूरनलाल लोधी के फोन पर 31 अगस्त को अंजान नंबर से कई कॉल आईं। पूरनलाल कॉल नहीं रिसीव कर सके तो उन्होंने उस नंबर पर अपनी तरफ से कॉल की। दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति ने अपना नाम अटरिया गांव निवासी नासिर बताया। नासिर ने कहा कि नेता जी तुम मुझे और मेरे बड़े भाई आबिद अली के बारे में अच्छे से जानते हो। उसके बाद भी हम लोगों के विपक्षी सुभाष लोधी और शौकत की पैरवी कर रहे हो।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: दंत चिकित्सक के बेटा-बेटी पर तेजाब से हमला, हमलावर ने घर में घुसकर की वारदात