मुरादाबाद में भाजपा नेता को गोली मारते बदमाश
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में शूटरों के लिए अमरोहा निवासी व्यक्ति के नाम से फ्लैट किराये पर लिया था। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने फ्लैट किराये पर लेने से इन्कार कर दिया। पुलिस का मानना है कि फ्लैट लेने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था।
10 अगस्त की शाम सोसायटी में भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या की गई थी। घटना के समय अनुज अपने दोस्त के साथ सोसायटी परिसर में घूम रहे थे। अनुज के दोस्त अमरोहा के सलामतपुर गांव निवासी संदीप सिंह ने असमोली ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर, बेटे अनिकेत, भवालपुर निवासी अमित और पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
इस मामले में पुलिस ने बेटे अनिकेत और सिविल लाइंस के रेलवे हरथला कालोनी निवासी उसके साथी रेलवे क्लर्क नीरज पाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने दावा किया है कि ब्लॉक प्रमुख के बेटे, पति और दीपक हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे मोहित के भाई अमित ने 30 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी।
पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी है लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस ने दोबारा जाकर सोसायटी में जांच पड़ताल की। जिससे पता चला है कि फ्लैट किराये पर लेने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया था।
आधार कार्ड अमरोहा निवासी व्यक्ति के नाम पर बनाया गया था। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि शूटरों की तलाश की जा रही है।
शूटरों और साजिशकर्ताओं के पकड़े जाने के बाद खुल सकते हैं और नाम
पुलिस का मानना है कि अनुज हत्याकांड की साजिश रचने में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। ब्लॉक प्रमुख के पति, मोहित के भाई अमित, पुष्पेंद्र और शूटर सूर्यकांत शर्मा, सुशील शर्मा और आकाश के पकड़े जाने के बाद कुछ और भी नाम खुल सकते हैं। मामले में तीन साजिशकर्ता और तीन शूटर अभी फरार हैं।