UP BJP leader Anuj Chaudhary
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा नेता अनुज चौधरी को गोली मारने के दोनों आरोपी आकाश और सूर्यकांत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि दोनों शूटर कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के हाजीबेड़ा निवासी ब्लॉक प्रमुख के बेटे अनिकेत और हरथला रेलवे कॉलोनी, सिविल लाइंस निवासी नीरज पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि अनिकेत और भवालपुर निवासी अमित ने अपने दोस्त नीरज पाल के जरिये तीन शूटरों को 30 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी।
शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर को छह लाख रुपये एडवांस दिए गए थे। सोमवार को दोनों आरोपी शूटरों को पुलिस ने कोर्ट से हिरासत में ले लिया है।