संभल। संसद में भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित बयानबाजी की है। भाजपा सांसद ने अमरोहा के बसपा सांसद दानिश अली का ही अपमान नहीं किया है बल्कि पूरी मुसलमान कौम का अपमान किया है। यह कहना है संभल के सपा सांसद डाॅ. शफीकुर्रहमान बर्क का। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संसद में असंसदीय टिप्पणी की गई है। पूरी मुसलमान कौम के लिए अपशब्द कहें हैं।
भाजपा सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। डॉ. बर्क ने आगे कहा कि वह प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि ऐसे सांसद को पार्टी से निकाल देना चाहिए। यदि वह सख्त कदम नहीं उठाएंगे तो उनकी पार्टी का नुकसान होगा। जिस भाषा का इस्तेमाल भाजपा सांसद ने सदन में किया है इस तरह की भाषा का इस्तेमाल सड़क पर अर्मादित लोग करते हैं। सदन की गरिमा है। जब वहां इस तरह की भाषा का इस्तेमाल होगा तो आम लोगों में क्या संदेश जाएगा। आगे सपा सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हम इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं होने देंगे।