सांसद वरुण गांधी का स्वागत करते समर्थक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने बगावती तेवर दिखाए हैं। वरुण गांधी ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं। जनता के हक की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अकेला ऐसा सांसद हूं, जो जनता के हक की आवाज उठाता हूं। कुछ लोग राजनीति ठेकेदारी में चला रहे हैं।
भाजपा सांसद वरुण गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र में पहुंचे। समर्थकों ने गांव कुतुबपुर में भाजपा सांसद का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने गांव न्यामतपुर , कनकपुरी, ढाकिया ठाकुरान मोहम्मदपुर, मदनापुर, पदमी गुलड़िया, जाम अन्तरामपुर, लखनपुर, बकौली, उनई आदि गांवों में जनसंवाद किया।
‘भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को चाट रहा’
भाजपा सांसद ने कहा कि देश में सबको अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में मिले। अच्छी सड़कें हों। जो लोग आज अपने बच्चों के संघर्ष कर रहे हैं, आगे उनके बच्चों को संघर्ष न करना पड़े। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को चाट रहा है। हालत ऐसे हैं कि एक बुजुर्ग को अपने बेटे की उम्र के अधिकारी से साहब कहना पड़ता है, जबकि अफसर का वेतन जनता की जेब से जाता है।