kanpur murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के कर्नलगंज पुलिस ने सिमरन हत्याकांड के आरोपी देवर रेहान उर्फ चीपड़ को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया। बताया कि भाभी के कई लोगों से संबंध बन गए थे।
भाई की इज्जत बचाने के लिए भाभी को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार देर रात रेहान ने भाभी सिमरन की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी। गुरुवार की शाम को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फतेहपुर के लिए निकला था।
मगर वहां न जाकर वापस कब्रिस्तान लौट आया। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बनियान भी बरामद की जो आरोपी ने घटना के वक्त पहन रखी थी। उसपर खून के निशान मिले हैं। साथ ही महिला का मोबाइल और ईंट बरामद कर ली है।