स्पेशल ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला डॉट कॉम
विस्तार
त्योहारी सीजन दशहरा, दिवाली व छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू कर दी हैं। नई दिल्ली, मुरादाबाद, मुंबई, अहमदाबाद, पटना, जम्मू जैसे शहरों के बीच ट्रेनों का संचालन होगा। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से इन रूट के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वाराणसी समेत पूर्वांचल के लोगों को फायदा होगा। कई और ट्रेनें अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में चलेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनें स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही हैं। छह नवंबर से एक दिसंबर तक वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर 04080/04079 स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा।
ट्रेन संख्या 04049 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7.20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। जबकि 04079 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को कैंट से शाम 6.35 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ व प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
ये भी पढ़ें: काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी 103 साल की कलावती, लगाएंगी इतने मीटर की दौड़