भारत की ओटीटी जंग में नेटफ्लिक्स इस नंबर पर, आईपीएल गंवाने के बाद भी हॉटस्टार नंबर वन

भारत की ओटीटी जंग में नेटफ्लिक्स इस नंबर पर, आईपीएल गंवाने के बाद भी हॉटस्टार नंबर वन



हर महीने 149 रुपये का बेसिक प्लान शुरू करने के बाद भी नेटफ्लिक्स को भारत में नए ग्राहकों की किल्लत लगातार बनी हुई है। हर दूसरी वेब सीरीज और तीसरी फिल्म में सेक्स दृश्यों की भरमार और समलैंगिक रिश्तों को लगातार तवज्जो देने से भी नेटफ्लिक्स की ब्रांड इमेज ऐसी बन गई है कि इसके कार्यक्रम परिवार के साथ देखना खतरे से खाली नहीं है। वहीं पारिवारिक मनोरंजन को अपनी धुरी बनाए रखने वाली कंपनी डिज्नी का भारतीय अवतार डिज्नी+ हॉटस्टार इंडियन प्रीमियर लीग के ओटीटी अधिकार गंवाने के बाद भी देश में नंबर वन ओटीटी बना हुआ है।



अमेरिका की एक एजेंसी एम्पीयर एनालिसिस ने हाल ही में साल की पहली तिमाही का अध्ययन करके भारतीय ओटीटी बाजार के कुछ दिलचस्प आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक देश में करीब 17.10 करोड़ ओटीटी ग्राहक है और इनमें से 29 फीसदी हिस्सा डिज्नी+ हॉटस्टार के पास है। डिज्नी+ हॉटस्टार को सबसे ज्यादा फायदा डिज्नी स्टूडियोज, मार्वल स्टूडियो, लुकास फिल्म्स और अन्य सहयोगी संस्थानों के कार्यक्रमों से मिल रहा है। और, इंडियन प्रीमियर लीग के ओटीटी प्रसारण से अलग होने के बाद भी ये ओटीटी मार्केट लीडर बना हुआ है।

 


नेटफ्लिक्स ने भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तमाम जतन किए हैं। इसने अपने मासिक प्लान में तब्दीली करते हुए सिर्फ मोबाइल ग्राहकों के लिए 149 रुपये का प्लान भी इस दौरान लॉन्च किया। नेटफ्लिक्स का एक और प्लान 199 रुपये का है जिसमें ग्राहक नेटफ्लिक्स के कार्यक्रम स्मार्ट टीवी और लैपटॉप आदि पर देख सकते हैं। एक साथ लोगों के इस्तेमाल करने के लिए इसका एक प्लान 499 रुपये मासिक का है और चार लोगों के एक साथ इस्तेमाल करने वाले प्लान की कीमत है 699 रुपये मासिक। ओटीटी बाजार में रेवेन्यू पर यूजर के मामले में नेटफ्लिक्स लगातार पिछड़ रहा है और बीती तिमाही में इसके पास भारत में सिर्फ 62 लाख ग्राहक ही रहे। तीसरे नंबर से आगे बढ़ने की इसकी सारी कोशिशें इस दौरान नाकाम रहीं।

 


चर्चित भारतीय फिल्मों के ओटीटी राइट्स खरीदकर एक और अमेरिकी ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो भी लगातार इस दौड़ में शामिल है। इस पर हालिया रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा की सीरीज ‘सिटाडेट’ हालांकि फ्लॉप रही और इसके दूसरे सीजन को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस बाबत ओटीटी को किए गए मेल का भी कोई जवाब नहीं मिला। मुंबई के मनोरंजन जगत में चर्चा यही है कि इस सीरीज ने इसकी लीड कलाकार प्रियंका चोपड़ा का इंडस्ट्री से पैकअप करा दिया है। एम्पीयर एनालिसिस के मुताबिक बीती तिमाही में इसकी भारतीय ग्राहक संख्या 1.24 करोड़ रही।

 


वहीं, इस बाजार में आईपीएल के ओटीटी अधिकार खरीद कर अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहे जियो सिनेमा को ये अधिकार खरीदने की कीमत काफी भारी पड़ी हैं। एम्पीयर एनालिसिस की रिपोर्ट के मुताबिक इन अधिकारों के लिए खर्च हुई करीब 2.6 बिलियन डॉलर की रकम को अपने खर्चे से हटाकर डिज्नी+ हॉटस्टार जहां अपनी प्रति ग्राहक आय बढ़ाने में सफल रहा, वहीं जियो सिनेमा को ये रकम ग्राहकों से जुटाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। जियो सिनेमा ने अपनी करीब 100 फिल्मों और वेब सीरीज की नई स्लेट भी हाल ही में घोषित की है जिसके नतीजे आने अभी बाकी हैं।

 

यह भी पढ़ें-   Ghost: ‘घोस्ट’ की पहली झलक आई सामने, ‘केजीएफ’ स्टाइल में नजर आए शिवराजकुमार




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *