भारत विभाजन विभीषिका दिवस: BJP ने शहीदों को किया नमन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत विभाजन स्मृति दिवस पर शहीद स्मारक पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राजनीतिक महत्वकांक्षा ने देश का बंटवारा करवाया। लाखों लोग बेघर हो गए। आज उस वक्त जान गंवाने वाले लोगों को नमन करने का दिन है।
विशिष्ट अतिथि उद्योगपति पूरन डावर ने कहा कि हमारे परिजन ने बंटवारे का दंश झेला है। लेकिन अब भारत बदल रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इस त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण में लाया गया है। महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने भी बंटवारे के वक्त के हालात पर रोशनी डाली। इस मौके पर शहीद स्मारक पर विभाजन से जुड़ी यादें और लिखित दस्तावेजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
यह भी पढ़ेंः- मां को बेटे ने ही बनाया धोखाधड़ी का शिकार: पेंशन बनवाने की बात कहकर तहसील ले गया, अपने नाम करा ली छह बीघा जमीन
भारत माता की प्रतिमा स्थल तक निकाला मौन जुलूस
गोष्ठी के बाद दीवानी स्थित भारत माता के मूर्ति स्थल तक मौन जुलूस निकाला गया और भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर डॉ. जीएस धर्मेश, धर्मपाल सिंह, प्रमोद गुप्ता, डॉ. यादवेंद्र शर्मा, हेमंत भोजवानी, टीएन अग्रवाल, महेश शर्मा, नीरज गुप्ता, पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया, ओमप्रकाश चलनी वाले, सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल, मुकेश गर्ग आदि मौजूद रहे। संचालन हेमंत भोजवानी ने किया।