मुरादाबाद। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि भारत तेजी के साथ हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। चाहे विज्ञान का क्षेत्र हो या अनुसंधान का, शिक्षा का क्षेत्र हो या रक्षा का क्षेत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के नए आयाम को स्थापित किया है। आज पूरा विश्व भारत की तारीफ कर रहा है।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने पंचायत घर परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सभी आंदोलन एवं महान विभूतियों को भुलाया नहीं सकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने समझा कि हम अंग्रेजों के सामने हिंसात्मक रूप में शामिल नहीं हो सकते हैं। इसी कारण उन्होंने अहिंसा का रास्ता अपनाकर लोगों को एकजुट किया। हमारे देश में बहुत से आक्रमणकारी बाहर से आए, लेकिन देश की अस्मिता एवं हमारे देश की संस्कृति को नहीं मिटा सके। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की राह पर चलते हुए विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल किया है। कश्मीर के जिस लाल चौक पर कोई झंडा नहीं फहरा सकता था, आज पूरी शान के साथ वहां तिरंगा लेकर लोग सड़कों पर निकल पड़े हैं। पूरा विश्व इस दृश्य को देख रहा है। उन्होंने कहा कि देश को अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी, आतंकवाद जैसी तमाम समस्याओं से आजादी दिलाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बखूबी कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में लाॅ एंड आर्डर की व्यवस्था को अच्छा बनाए रखने का कार्य किया है। भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में हम सभी को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना है। देश ने विभाजन की विभीषिका और कष्टों को झेला है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने स्कूली छात्र, छात्राओं की प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों एवं शहीदों के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आर्यंस पब्लिक स्कूल, अकांक्षा विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित लघु नाटिका एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजीव अकांक्षी ने किया।
इस अवसर पर एमएलसी डाॅ. जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान, सतपाल सिंह सैनी, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. शैफाली सिंह, साध्वी गीता प्रधान, गिरीश वर्मा, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी हेमराज मीना, सीडीओ सुमित यादव, एडीएम प्रशासन गुलाब चन्द, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, नगर मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री ने विकास की प्रदर्शनी का किया निरीक्षण
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने पंचायत घर में सूचना निदेशालय की तरफ से लगाई गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार का जिक्र किया गया है। सबका साथ-सबका विकास, सबका-विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक प्रदर्शनी में लोगों को बताने के लिए कर्मचारियों का लगाया गया। सहकारिता मंत्री ने विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।