Meerut Accident
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से डाक कांवड़ टकराने के बाद छह कांवड़ियों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और चाचा-भतीजा शामिल हैं। सभी मृतक राली चाैहान के रहने वाले हैं। 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। उन्हें कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने रोड पर जाम लगा दिया।
गुस्साए ग्रामीणों व कांवड़ियों ने विद्युत विभाग के जेई और लेखपाल को सस्पेंड करने की मांग कर दी। कांवड़ियों का कहना था कि बिजली आपूर्ति बंद नहीं किए जाने से हादसा हुआ। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने छह कांवड़ियों की मौत की पुष्टि की है।