भू अधिग्रहण के मुआवजे में खेल का मामला : रुपयों के लेन देन की कुंडली खंगाल रही पुलिस

भू अधिग्रहण के मुआवजे में खेल का मामला : रुपयों के लेन देन की कुंडली खंगाल रही पुलिस


भू अधिग्रहण के मुआवजे में खेल का मामला :रुपयों के लेन देन की कुंडली खंगाल रही पुलिस – Police Is Investigating The Horoscope Of Money Transactions – Moradabad News







































Police is investigating the horoscope of money transactions






मुरादाबाद। मध्य गंगा नहर निर्माण खंड के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का सर्किल रेट से अधिक मुआवजा दिलाने के खेल में दर्ज किए गए केस की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विवेचक ने वादी के बयान दर्ज किए। जिसमें उन्होंने दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं। जिसमें बताया गया कि प्रबंधक ने जिन दो फर्माें के खातों में 36 लाख रुपये जमा कराए थे। ये रकम प्रयागराज के अतुल कुमार के खाते में ट्रांसफर कराई गई हैं। अतुल कुमार अधिशासी अभियंता रोहित कुमार के करीबी बताए जा रहे हैं।

संभल जनपद के एचोडा कम्बोह थाना क्षेत्र के भवालपुर बांसली निवासी किसान एवं डिग्री कॉलेज के प्रबंधक लोकेंद्र सिंह मध्य गंगा नहर निर्माण खंड 10 बुलंशहर में तैनात रोहित कुमार, प्रयाग राज के अनिल कुमार, बरेली की वंदना मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि मध्य गंगा नहर निर्माण खंड में उनकी जमीन का अधिग्रहण किया था। जिसका मुआवजा 67 लाख रुपये मिला था लेकिन अधिशासी अभियंता ने 72 लाख रुपये अतिरिक्त दिलाने का वादा किया था। इसके बदले में रोहित ने प्रयागराज के अनिल कुमार की फर्म ग्लोबल टेक्नीकल सोल्यूशन और बरेली की वंदना मिश्रा की फर्म श्री साईं बिजनेस सोल्यूशन के खाते में 18-18 लाख रुपये ट्रांसफर करा दिए थे। लोकेंद्र ने 26 सितंबर 2018 को मझोला के लाकड़ी फाजलपुर स्थित प्रथमा बैंक के खाते से ट्रांसफर कर दिए थे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वादी ने पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं कि अनिल कुमार और वंदना मिश्रा की फार्माें के खाते से रकम प्रयाग राज के अतुल कुमार के खाते में की गई थी। वादी का दावा है कि अतुल कुमार को मध्यगंगा नहर की खुदाई का भी ठेका मिला हुआ है। रोहित कुमार के करीबी हैं। पुलिस ने दोनों के संबंधों की जांच भी शुरू कर दी है। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि केस की विवेचना शुरू कर दी गई है। वादी के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा आरोपियों को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।
















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited

















Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *