फोन हैक
– फोटो : Istock
विस्तार
कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में फर्जी लोन एप से मोबाइल, आधारकार्ड और पेनकार्ड हैक करने का मामला सामने आया है। हैकर्स द्वारा मोबाइल में मौजूद नंबरों पर अश्लील वीडियो भेजा जा रहा है। पीड़ित की तहरीर और एसपी के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे शुरू: परिसर में दाखिल हुई एएसआई की टीम, क्या आठ दिनों में मिलेंगे अहम साक्ष्य?
क्षेत्र के लाड़नपुर निवासी आशुतोष पांडेय द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार एक फर्जी लोन एप द्वारा उसका मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड हैक कर लिया गया है। मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद नंबरों पर उसके नाम से गलत वीडियो और अश्लील मैसेज भेजा रहा है। रिश्तेदारों को मेरे नाम से फोन किया जा रहा है। बैंक खाता का दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताई है। एसपी के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।