विस्तार
शामली जनपद के एक मदरसे में करनाल की किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम और एसपी के निर्देश पर एसडीएम और सीओ मदरसे में पहुंचे तथा छात्राओं के बयान दर्ज किए। यहां पर 100 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। जांच के दौरान मदरसे का भी रजिस्ट्रेशन नहीं मिला है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीओ, एसडीएम और सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों ने छात्राओं के बयान लिए। छात्राओं ने अन्य के साथ यौन उत्पीड़न की बात से इनकार किया है। फिर भी जांच की जा रही है। रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कहा गया है। स्थानीय पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द आरेापी मौलवी को पकड़ने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: ये कैसी मदद: दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देकर फोटो खिंचवाया, मंत्री और डीएम के जाते ही ली वापस