पोते ने की दादी की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के अलीगंज इलाके में त्रिवेणीनगर-2 के योगीनगर में 90 वर्षीय वृद्धा स्नेहलता शर्मा की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बुजुर्ग की हत्या उनके ही पोते मानस ने की थी। रविवार देर रात पुलिस ने उसको जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात कुबूल कर ली।
परिवार से अलग अकेली रहने वाली बूढ़ी स्नेहलता खुद ही अपना सारा काम करती थीं। पौत्र मानस के आने से वह खुश थीं। रविवार को सुबह उसको खाना बनाकर खिलाया। फिर जब उसने रुद्रपुर जाने की बात कही तो दादी ने दोबारा खाना बनाया। टिफिन पैक करके मानस को दे दिया, लेकिन निर्दयी मानस ने कुछ ही देर बाद दादी पर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।
सिर से लेकर पेट तक करीब एक दर्जन बार बांका से वार कर प्यार लुटाने वाली दादी का खून बहा दिया। एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार ने बताया कि जब आरोपी मानस को गिरफ्तार गया तो उसके पास से एक बैग बरामद हुआ। इसमें एक टिफिन में खाना रखा हुआ था।
इस बारे में मानस से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये खाना उसकी दादी ने ही पैक करके दिया था। मानस का कहना था कि उसने बोला था कि खाना न पैक करें, तब भी उन्होंने कहा था कि भूखे रहोगे, बाहर का खाने से अच्छा है यहीं से लेते जाओ। हैरानी की बात ये है कि उनकी ममता का कत्ल करने में मानस के जरा भी हाथ नहीं कांपे।