युवती ने वीडियो वायरल करके की खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं जिले में शादी टूटने से आहत युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने कई वीडियो बनाए। युवती ने अपना गले में दुपट्टे का फंदा डाला और रो-रोकर अपना दर्द बयां किया। युवती ने अपनी मौत का जिम्मेदार मंगेतर को बताया। युवती ने कहा कि माफ करना मम्मी-पापा… अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव रियोनाई निवासी जगवीर सिंह ने अपनी बेटी सपना की शादी एक साल पहले वजीरगंज क्षेत्र के गांव बघौल निवासी विकास मीणा के साथ तय की थी। शादी के लिए 22 अप्रैल 2023 तारीख तय हुई थी। रिश्तेदारों में शादी के कार्ड भी बंट गए थे, लेकिन आखिर समय में लड़के ने शादी करने से मना कर दिया।
जगवीर सिंह ने बताया कि बेटी की शादी में 21 लाख रुपये खर्च होना तय हुआ था, लेकिन लड़के वाले दहेज में 30 लाख और एक कार मांगने लगे। उन्होंने असमर्थता जताई, तो विकास ने शादी से साफ इनकार कर दिया। विकास आयकर विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। शादी टूटने से आहत सपना ने रविवार रात फंदा लगाकर जान दे दी।
रो-रोकर बयां किया दर्द
आत्महत्या करने से पहले सपना ने कई वीडियो बनाए। एक वीडियो में वह गले में फंदा डाले दिखाई दे रही है। रो-रोकर कह रही है कि उसने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था, इस तरह का कदम भी उठाऊंगी। मेरे पास विकास ने इसके सिवा कोई रास्ता नहीं छोड़ा। मैंने उसे बहुत समझाया।