खोराबार में मृत मर्चेंट नेवी कर्मचारी राकेश सिंह के परिजनों से मिलते सांसद व विधायक।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में खोराबार इलाके के मदरहा में मर्चेंट नेवी कर्मचारी राकेश सिंह की हत्या की गुत्थी उलझ गई है। घर के बाहर गोली लगने के बाद राकेश के कमरे में आने की बात कहने वाले परिजनों ने अपना बयान बदल दिया है। अब पिता का कहना है कि राकेश उनके साथ कमरे में सो रहा था। इसी दौरान वारदात हुई, लेकिन न तो उन्होंने किसी को घर में आते देखा और न ही जाते। मौके से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर लिया है।
उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कनपटी पर ब्लैक स्पॉट होने की वजह से साफ हो गया है कि सटाकर गोली मारी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर पुलिस खुदकुशी की आशंका भी जता रही है। बताया जा रहा है कि 16 माह पहले राकेश के भाई अखिलेश ने भी अवसाद में आकर खुदकुशी कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक, होमगार्ड कमांडेंट के पद से सेवानिवृत्त अवध नारायण सिंह का बेटा राकेश सिंह लखनऊ में मर्चेंट नेवी में कर्मचारी था। वह सोमवार को घर से निकल गया था। पिता से एक लाख रुपये लेकर निकले राकेश ने कालिका होटल में खाना खाया और फिर दोस्तों के साथ नेपाल चला गया था।
इसे भी पढ़ें: रेलवे अफसर रिश्वतखारी कांड: जोशी का क्या बोलें…यहां तो पूरी दाल ही काली निकली