आग लगने से जली मर्सिडीज कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के जसराना में बृहस्पतिवार अलसुबह थाना जसराना के पटेल पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक मर्सिडीज कार से आग की लपटें निकलने लगी। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।
बटेश्वर जा रहे थे कार सवार
थाना विकासपुरी नई दिल्ली के उडैला क्षेत्र निवासी युवराज त्यागी अपने पिता मनोज त्यागी के साथ किसी कार्य से फिरोजाबाद आया हुआ था। बृहस्पतिवार की सुबह उसे अपनी मर्सिडीज कार से बटेश्वर जाना था। बटेश्वर जाने के लिए जसराना के रहने वाले अपने दोस्त डॉ. अखिलेश को लेने आ रहे थे। जसराना के एटा शिकोहाबाद मार्ग पर पटेल पेट्रोप पंप के पास पहुंचे थे कि तभी अचानक कार से आग की लपटें निकलने लगी। कार से निकल रही आग की लपटों को देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
टायर हो गया था पंचर
थाना जसराना से महज सौ मीटर दूरी पर हुई घटना की जानकारी मिली तो पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझने पर लोगों ने राहत महसूस की। मनोज त्यागी ने बताया कि उसकी कार का टायर पंचर हो गया था। पेट्रोल पंप के पास पंचर की दुकान देख रुके थे। उतरने पर देखा तो इंजन से आग की लपटें निकल रही थीं। इंजन जल चुका था। इसके बाद परिवार दूसरी गाड़ी से गंतव्य की ओर रवाना हुआ। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने कहा कार में आग लगने की घटना हुई है। कोई हताहत नहीं हुआ है।