महंगाई की मार से जनता बेहाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मानसूनी बारिश और पहाड़ों के आए पानी ने सब्जियों समेत खरीफ की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। टमाटर भले ही नरम हो गया हो, लेकिन अन्य सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। 20 से 40 फीसदी तक सब्जियों के दामों में आए उछाल ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है। टमाटर भले ही 250 से 100 पर आ गया है। मगर अदरक लगातार अकड़ दिखाते हुए 300 के पास पहुंचने से चाय बेस्वाद होने लगी है। इतना नहीं नहीं तुरई 40 से 100, लोकी 30 से 50 और भिंडी 60 से 100 रुपये किग्रा तक पहुंच गई है। फूल गोभी और पत्ता गोभी पर भी महंगाई का पूरा असा है। उधर, रसोई में प्रयोग होने वाले मसाले से लेकर परचून के समान ने भी लोगों का बजट बिगाड़ दिया है और कई रोजमर्रा प्रयोग होने वाली सामग्री के दाम भी भाव खा रहे हैं।