महंगा हुआ लखनऊ का सफर: एनएचएआई ने फरीदपुर टोल की दरें बढ़ाईं, अब वाहन स्वामी को चुकाने होंगे इतने रुपये

महंगा हुआ लखनऊ का सफर: एनएचएआई ने फरीदपुर टोल की दरें बढ़ाईं, अब वाहन स्वामी को चुकाने होंगे इतने रुपये



फरीदपुर टोल प्लाजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली-लखनऊ हाईवे पर स्थित फरीदपुर टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार रात 12 बजे से नई दरें लागू की हैं। इससे अब शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ का सफर महंगा हो गया है। 24 घंटे में यहां से 18 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। औसतन 30 लाख रुपये प्रतिदिन टोल टैक्स मिलता है। अब 34 लाख रुपये प्रतिदिन वसूली होगी।

 

टोल की पुरानी व नई दरें वाहन पहले अब
  एक बार  – दो बार एक बार – दो बार
कार, जीप, वैन     100 -130   150 – 195
हल्के वाणिज्यिक वाहन और मिनी बस 160 – 210 240 – 310
बस और ट्रक 340 – 505 435 – 655
तीन धुरी वाणिज्यिक वाहन 370 – 555 475 –  715
4 से 6 धुरी वाले बड़े वाहन 530 – 795 685 – 1025
सात व उससे अधिक धुरी वाले वाहन 645 – 965 830 – 1245

(नोट : टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास की दर 330 रुपये ही रहेगी।) 

एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर बीपी पाठक ने बताया कि 24 घंटे में औसतन 18 हजार वाहन गुजरते हैं। करीब 30 लाख रुपये टोल मिलता है। अब तीन से चार लाख रुपये का राजस्व बढ़ेगा। रोजा बाइपास चालू होने से राष्ट्रीय राममार्ग पर 10 किलोमीटर का सफर बढ़ा है। इसलिए टोल की दरों को संशोधित किया गया है। 

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *