कयामपुर मोड़ स्थित नाले को साफ करता नगर निगम का वाहन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कल शहर में आ रही हैं। उनका दौरान चंद घंटे का है। उनके आगमन से पहले नगर निगम प्रशासन क्वार्सी बाईपास पर लगे बदहाली के दाग मिटाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, यहां पर हालात बेहद खराब हैं। यही हाल एटा चुंगी चौराहे के आसपास के हैं, यहां भी सड़क पर गड्ढे हैं। साफ-सफाई के अभाव में नाला ओवरफ्लो हो जाता है। रविवार को प्रशासनिक अमला इन नाकामियों को छिपाने के लिए पैबंद लगाने में जुटा रहा, ताकि महामहिम को सब अच्छा-अच्छा दिखाया जा सके।
बात अगर जीटी रोड से शुरू करें तो एटा चुंगी चौराहे के आसपास के गड्ढे किसी से छिपे नहीं। बारिश में ये गड्ढे और दुश्वारी बढ़ा देते हैं। बाईपास के नाले पर जगह जगह कूड़ा-करकट के ढेर लगे हैं, इसकी वजह से नाला जरा सी बारिश में ओवरफ्लो हो जाता है। दो दिन पहले हुई बारिश से नाला ओवरफ्लों हो गया था। नाले का गंदा पानी गोविंद नगर की बस्ती में घुस गया था, जिससे वहां पर एक मकान गिर गया था। नाले के कटान से श्रीनगर में पानी भर गया था। बारिश से पहले इस नाले की सफाई पर किसी का ध्यान नहीं गया। अब जेसीबी लगाकर नाले की सफाई कराई जा रही है। इसके अलावा, क्वार्सी चौराहे की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। कई महीने से बदहाल इस चौराहे को ठीक कराने पर किसी का ध्यान नहीं गया। अब राज्यपाल के आगमन को ध्यान में रखते हुए दोनों चौराहों पर साफ सफाई कराई जा रही है।
पांच मरीजों को देंगी राशन किट व संस्थाएं होंगी सम्मानित
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जिला मुख्यालय पर टीबी रोग की समीक्षा बैठक के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के आसपास रहने वाले पांच टीबी रोगियों को राशन किट देंगी। इसके अलावा वह यहां टीबी रोगियों को गोद लेने व राशन वितरण में अग्रणी भूमिका निभा रही संस्थाओं को सम्मानित करेंगी। इसकी पूरी कार्ययोजना बना ली गई है।
जानकारी के अनुसार, जिन संस्थाओं को सम्मानित कराने की तैयारी है, उनमें जिले में स्थापित तीन सीमेंट एजेंसियों के अलावा शेखर सराफ मेमोरियल हॉस्पिटल, प्रथम दायित्व फाउंडेशन, उड़ान सोसाइटी, जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अलावा एक अन्य संस्था को शामिल किया जा सकता है। अभी जो पांच मरीज राज्यपाल से भेंट करेंगे, उनके नाम उजागर नहीं हुए हैं। इस विषय में सीएमओ बस इतना बताते हैं कि तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि जून में अपना जिला टीबी रोगियों के उपचार व टीबी रोग नियंत्रण, जांच, जागरूकता कार्यक्रम में प्रदेश में पहले स्थान पर आया था। उसे लेकर जिले में बेहतर तैयारी चल रही है।