Sanjay Raut
– फोटो : Social Media
विस्तार
सत्तारूढ़ शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का आवंटन 14 जुलाई को होने की संभावना है, लेकिन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुट ने कहा कि उसे संदेह है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे के विधायकों को नए मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। दो जुलाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार और उनकी पार्टी के आठ अन्य विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी। इस चौंकाने वाले कदम से शरद पवार के नेतृत्व वाले संगठन में विभाजन हो गया।