महिपालपुर कार लूट केस की पूरी कहानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महिपालपुर में आरोपी बदमाश मेहराज सलमानी (33) और आसिफ (24) चालक बिजेंदर को घसीटते हुए 80 से 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से टैक्सी को चला रहे थे। आरोपियों को पता था चालक बिजेंदर सिंह टैक्सी के साथ घिसट रहा है। इसके बावजूद आरोपियों को दया नहीं आई और वह घसीटते रहे। दिल्ली पुलिस पुरानी वारदातों की डिटेल को खंगालते हुए आरोपियों तक पहुंची थी।