धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर महिलाओं के गले से सोने की चेन, कुंडल और पर्स चोरी करने वाली 11 महिलाओं का गिरोह पकड़ा गया है। यह महिलाएं मेरठ और बिजनौर से आकर मुरादाबाद में वारदात करती थीं। महिलाओं से दूसरे शहरों में भी ऐसी वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। सोमवार शाम सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडी बांस स्थित श्री हरि संकीर्तन मंडल मंदिर चूं-चूं वाला में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है।
पुलिस ने 11 महिलाओं को पकड़ा
रविवार शाम मंदिर के कथा पंडाल में महिलाएं कथा सुन रही थीं। इसी बीच कुछ महिलाएं पहुंचीं और भीड़ में बैठ गईं। इसी बीच गीता अग्रवाल पत्नी मनमोहन अग्रवाल निवासी मंडी बांस, जोली अग्रवाल पत्नी विजय अग्रवाल और संजीव कुमार अग्रवाल पुत्र रामा शंकर अग्रवाल की सोने की चेन गायब हो गई। उन्हें कुछ महिलाओं पर शक हुआ। इस पर मंदिर का दरवाजा बंद करने के बाद पुलिस मौके पर बुला ली गई थी। इस दौरान पुलिस ने 11 महिलाओं को पकड़ लिया।
चोरी की तीन चेन बरामद की गई
पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला था कि महिलाएं मेरठ और बिजनौर की रहने वाली हैं। वह कार्यक्रम में चोरी करने आई थीं। पुलिस ने इनसे चोरी की गई तीनों चेन बरामद कर ली हैं। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उन्होंने ने इससे पहले गलशहीद क्षेत्र के गांधी नगर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में एक महिला की चेन चोरी की थी। कोतवाली प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार की गई सभी महिलाओं को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
सुनीता है गिरोह की सरगना
इस गिरोह की सरगना बिजनौर जनपद के नूरपुर के नटों वाला मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी सुनीता पत्नी मनोज है। इसके अलावा मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के चामुंडा मंदिर के पास रहने वाली सुनीता, नीतू, सिमरन, जमुना देवी, लीला देवी के अलावा मेरठ के जागृति विहार मनसा देवी मंदिर के पास रहने वाली सुमन, टीपीनगर में गुप्ता कॉलोनी निवासी कमला और बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के नटों वाला मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी राखी, खुशी और गुड़िया सदस्य हैं।
गांधी नगर में नीतू और सिमरन ने की थी चोरी
सिविल लाइंस की स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी सुमन अग्रवाल आठ अगस्त 2023 को गांधी नगर में श्रीमद्भागवत कथा सुनने गई थीं। इस दौरान उनकी सोने की चेन और डायमंड का पैंडिल चोरी हो गया था। चेन और पैंडिल की कीमत करीब दो लाख रुपये थी। इसके अलावा सुमन का पर्स भी चोरी हुआ था जिसमें दो हजार रुपये थे। पुलिस को पूछताछ और फुटेज से पता चला था कि गिरोह की सदस्य सिमरन और नीतू ने चोरी की थी। एसपी सिटी ने बताया कि गलशहीद पुलिस दोनों आरोपी महिलाओं को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर सामान बरामद करने का प्रयास करेगी।