महिला दरोगा का दर्द: साहब! अब बर्दाश्त नहीं होता, बढ़ती जा रहीं थानाध्यक्ष की घिनौनी करतूतें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में लोहामंडी सर्किल के एक थाने के थाना प्रभारी एक बार फिर कठघरे में हैं। पिछली बार अधिकारियों ने महिला दरोगा की शिकायत पर लीपापोती कर दी थी। मंगलवार को महिला ने दोबारा डीसीपी सिटी के सामने अपनी पीड़ा बताई। कहा कि थानेदार उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।
थाना प्रभारी को हाल ही में थाने की जिम्मेदारी मिली है। थाने में पहले से तैनात महिला दरोगा उनके व्यवहार से क्षुब्ध है। उसका आरोप है कि अपनी नौकरी के दौरान उसने ऐसा व्यवहार अन्यत्र नहीं देखा। उत्पीड़न से परेशान महिला दरोगा नौ जुलाई को एसीपी के समक्ष पेश हुई थी।
यह भी पढ़ेंः- ऐसे आई मौत: आंखों के सामने पांच मिनट तक तड़पता रहा भाई, चाहकर भी ना बचा सका जान, खौफनाक मंजर देख कांप गई रूह