Maa Tujhe Pranam
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत मंगलवार की सुबह 10 बजे सायरन बजते ही पूरी पीतल नगरी 52 सेकंड के लिए थम गई। सामूहिक राष्ट्रगान के इस महाआयोजन में सभी महानगर वासियों ने हिस्सा लें। राष्ट्रगान बजते ही जो जहां था उसी जगह थम गया। चौराहों पर भारत माता की जय के नारे लगे। कई लोग हाथों में तिरंगा लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। शहर के सभी चौराहों पर स्मार्ट सिटी के सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से राष्ट्रगान की धुन बजी। अमर उजाला की पहल पर प्रशासन, नगर निगम समेत सभी विभाग और शहरी इस गौरवशाली आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।