मां तुझे प्रणाम: बनारस की गली-गली में गूंजा नारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, तिरंगा यात्रा ने जगाई देशभक्ति की अलख

मां तुझे प्रणाम: बनारस की गली-गली में गूंजा नारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, तिरंगा यात्रा ने जगाई देशभक्ति की अलख



हाथों में तिरंगा और जुबां पर मां तुझे प्रणाम। वंदेमातरम और भारत माता का जयघोष। जोश, जज्बा और जुनून के साथ इंकलाब जिंदाबाद। अमर उजाला अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत शनिवार सुबह 8 बजे  वाराणसी में निकाली गई तिरंगा यात्रा में पूरा शहर उमड़ पड़ा। राजकीय क्वींस कॉलेज से मैदागिन चौराहे तक राष्ट्रभावना का सैलाब हिलोरे लेता रहा। स्वतंत्रता के गौरवशाली 76वें वर्ष के उपलक्ष्य में अमर उजाला की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। रास्ते में विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठन यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।



देश के वीर बलिदानियों को समर्पित रैली को राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के गेट से जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश सिंह और एजीआर ऑटोमोबाइल प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता की मौजूदगी में जिलाधिकारी एस राजलिंगम और  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। आगे-आगे डीजे सिस्टम और फिर पीछे दो पंक्ति में छात्र-छात्राए गगनभेदी नारे बोलते आगे चलते जा रहे थे।


देशभक्ति से ओतप्रोत गीत…, हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते स्कूली बच्चे…जोश व उत्साह से लवरेज माहौल देख सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी तालियां बजाईं। बाइकर क्लब की टीम भी बाइक पर तिरंगा कलर की पगड़ी पहनकर पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ती जा रही थी। डीजे के साथ बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।


ऐ मेरे वतन के लोगों… जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करतीं हैं बसेरा… यह देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का.. जैस गीतों पर राष्ट्रनायकों के शौर्य का गान होता रहा। कदम-कदम पर भारत माता की जय… वंदे मातरम… इंकलाब जिंदाबाद….के गगनभेदी जयकारे शनिवार सुबह वाराणसी शहर की सड़कों पर गूंजने लगे।


स्कूलों से स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट के साथ ही बैंड बजाते छात्र-छात्राओं का भी उत्साह भी देखते ही बन रहा था।  राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा जगतगंज, तेलियाबाग तिराहा से सिंह निकेतन मलदहिया होते हुए सरदार पटेल प्रतिमा मलदहिया, लहुराबीर के बाद वापस क्वींस इंटर कॉलेज आकर समाप्त हुई।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *