देश के वीर बलिदानियों को समर्पित रैली को राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के गेट से जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश सिंह और एजीआर ऑटोमोबाइल प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता की मौजूदगी में जिलाधिकारी एस राजलिंगम और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। आगे-आगे डीजे सिस्टम और फिर पीछे दो पंक्ति में छात्र-छात्राए गगनभेदी नारे बोलते आगे चलते जा रहे थे।
देशभक्ति से ओतप्रोत गीत…, हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते स्कूली बच्चे…जोश व उत्साह से लवरेज माहौल देख सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी तालियां बजाईं। बाइकर क्लब की टीम भी बाइक पर तिरंगा कलर की पगड़ी पहनकर पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ती जा रही थी। डीजे के साथ बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
स्कूलों से स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट के साथ ही बैंड बजाते छात्र-छात्राओं का भी उत्साह भी देखते ही बन रहा था। राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा जगतगंज, तेलियाबाग तिराहा से सिंह निकेतन मलदहिया होते हुए सरदार पटेल प्रतिमा मलदहिया, लहुराबीर के बाद वापस क्वींस इंटर कॉलेज आकर समाप्त हुई।