मां तुझे प्रणाम
– फोटो : Amar Ujala
अमर उजाला की अनूठी पहल ””मां तुझे प्रणाम”” की कड़ी में नगर निगम के नए भवन हॉल में शनिवार सुबह 12 बजे से डांस प्रतियोगिता होगी। इनमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। उद्घाटन मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव व नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल करेंगे। देशभक्ति के तरानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी। डांस प्रतियोगिता की थीम देशभक्ति है।
लिहाजा, देशभक्ति के तराने गूंजेंगे और टीम के सदस्य मनमोहक प्रस्तुति देंगे। इसमें से पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली टीमों को ट्रॉफी भेंट करके सम्मानित किया जाएगा। डांस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अरुंधति त्रिपाठी भरतनाट्यम नृत्यांगना व वंदना दास कथक नृत्यांगना शामिल हैं।
इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक ऐश्प्रा डेवलपर्स है। आरके लक्ष्मी जनरल सेल्स लिमिटेड और परंपरा जेम्स एंड ज्वैल्स, सह प्रायोजक नगर निगम गोरखपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय वैन्यू पार्टनर होंगे।
पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित
नगर निगम के नए भवन हॉल में रविवार (13 अगस्त) को शाम चार बजे जिले के 21 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर की मदद से पुलिस कर्मियों की सूची तैयार कराई जा रही है। मुख्य अतिथि के तौर पर आईजी जे. रविंद्र और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी उपस्थित रहेंगे।
बाइक रैली 14 अगस्त को
देशभक्ति को प्रदर्शित करती बाइक रैली सोमवार (14 अगस्त) को शाम चार बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार से निकलेगी, जो गोरखपुर विश्वविद्यालय चौराहा, पार्क रोड होकर ऐश्प्रा तिराहा, गणेश चौक, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, बेतियाहाता चौराहा से डॉक्टर लेन होकर फिराक गोरखपुर, कैंट थाना से छात्रसंघ चौक होते हुए विश्वविद्यालय के द्वार तक जाकर रैली खत्म होगी।
इन टीमों के बीच मुकाबला
आरपीएम एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय , नवल्स नेशनल एकेडमी, एसएस एकेडमी, एडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, स्टेपिंग स्टोन, श्रीकृष्णा एकेडमी, बेला पब्लिक स्कूल, एमपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, राम नारायण गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीमें हिस्सा लेंगी।
ये हैं हमारे सहयोगी संस्थान
स्पार्ट व्हील, शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, केआईपीएम इंस्टीट्यूट, दीपशिखा फैन्सी क्लाथ शॉप, सावित्री आर्थो केयर, मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज, जगमग गोल्ड, गीता होलसेल मार्ट, कुमार नेत्र चिकित्सालय, रवि ट्रेडिंग कंपनी।