मुरादाबाद में तीजोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में रंग-बिरंगे परिधानों से बिखरी छटा, रैंप वॉक के लिए बढ़ते कदम, तालियों की गूंज और प्रतिभागियों के मन में जबरदस्त आत्मविश्वास, कुछ ऐसा ही नजारा था अमर उजाला के मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत आयोजित हुए तीजोत्सव 2023 कार्यक्रम का। तीज क्वीन का खिताब मीनू यादव को मिला तो तीज प्रिंसेस का ताज कनिका जैन के सिर सजा।